होली पर इस बार विदेशी फूलों की महक भी होगी। फूलों की होली खेलने वाले परिवारों ने विदेशों से फूल मंगाए हैं। कई संगठनों के होली मिलन समारोह में देसी फूलों के साथ ही विदेशी फूल भी दिखेंगे। इस बार शहर की ईवेंट कंपनियों के पास करीब एक करोड़ रुपये के विदेशी फूलों के ऑर्डर आ चुके हैं। उधर, कोरोना वायरस के खौफ से चीन की पिचकारी और रंग बाजार से गायब हैं।
न्यू आगरा में फूलों का कारोबार करने वाले मनोज कुमार का कहना है कि होली मिलन समारोह और फूलों की होली अब ज्यादा खेली जाने लगी है, इसलिए विदेशी फूलों की मांग बढ़ी। इस बार थाइलैंड और हॉलैंड के फूलों के लिए ऑर्डर ईवेंट कंपनियों को दिए हैं। इस बार बंगलूरू के गुलाब की भी काफी मांग है।