साइबर अपराधी लोगों के खातों से रकम निकालने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। बैंक मैनेजर ही नहीं, रिश्तेदार और दोस्त तक बनकर कॉल कर रहे हैं। खातों की जानकारी लेकर रकम साफ कर रहे हैं। आगरा में पिछले दिनों साइबर सेल में कई मामले ऐसे आए हैं। पुलिस लोगों को फोन पर किसी व्यक्ति को खाते संबंधी जानकारी नहीं देने की सलाह दे रही है।
जीजा जी कहकर लगाया चूना
हाथरस निवासी मुकेश गौतम के परिवार में नवंबर 2019 में शादी थी। उनके पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि जीजा जी मैंने सामान खरीद लिया है। लेकिन, कुछ रुपये कम पड़ रहे हैं। ऑनलाइन पेमेंट करना है। आप खाते की जानकारी दे दो।
काम में व्यस्त होने के कारण मुकेश ने भी उसे साला समझकर खाते की जानकारी दे दी। कुछ देर में उनके खाते से 1.25 लाख रुपये निकल गए। यह रकम एक अन्य खाते में ट्रांसफर कराकर निकाल ली गई।