जलती मोमबत्ती से लगी आग, दो बच्चे झुलसे,

एटा जनपद के राजा का रामपुर में बृहस्पतिवार रात एक बड़ा हादसा घटित हो गया। जलती हुई मोमबत्ती कपड़ों पर गिर गई जिसके बाद घर में रखे सामान ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते घर का सामान जलकर राख हो गया।


लोगों को जब आग लगने की खबर मिली तो उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए थे। आग राजा का रामपुर के मोहल्ला कुजडयान में कल्लू के घर में लगी। इस घटना के बाद परिवार का बुरा हाल है।